You are currently viewing 15 हजार रिश्वत मांगने वाला पटवारी काबू फगवाड़ा में NRI महिला की शिकायत पर कार्रवाई इंतकाल के लिए 25 हजार पहले ले चुका था

15 हजार रिश्वत मांगने वाला पटवारी काबू फगवाड़ा में NRI महिला की शिकायत पर कार्रवाई इंतकाल के लिए 25 हजार पहले ले चुका था

जालंधर (ब्यूरो):-  पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो का भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में राज्य विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर स्टाफ ने फगवाड़ा के एक भ्रष्ट पटवारी पर कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई इंग्लैंड से आई एक NRI महिला की शिकायत पर की है। विजिलेंस ने फगवाड़ा शहर के पटवारी प्रवीण को 15 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पहले 25 हजार ले चुका था, अब और मांग रहा था इंग्लैंड के सलोह में रहती फगवाड़ा के नेहरू नगर की रणवीर कौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह पति के मौत के बाद प्रॉपर्टी की इंतकाल अपने नाम पर करवाने के लिए पटवार घर में गई थी। वहां पर उनके इलाके के पटवारी प्रवीण ने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में इंतकाल चढ़ाने और दुरुस्तगी के लिए 25 हजार रुपए लगेंगे।

रणवीर कौर ने शिकायत में कहा है कि उसने काम बिना किसी अड़चन के समय पर हो जाए इसके लिए उसे 25 हजार रुपए की रिश्वत प्रवीण को दे दी। इसके पीछे एक वजह यह भी थी कि पटवारी बार-बार उनके चक्कर लगवा रहा था और काम नहीं कर रहा था। 25 हजार रुपए रिश्वत देने के बाद खून पटवारी के मुंह को लग गया तो 15 हजार की उसने और डिमांड कर दी।

जांच के बाद किया गिरफ्तार विजिलेंस के अधिकारियों ने कहा कि NRI महिला की शिकायत मिलने के बाद सारे मामले की जांच की गई। जांच में महिला के सारे आरोप सही पाए गए। इसके बाद पटवारी प्रवीण को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस के अधिकारियों ने कहा कि पटवारी प्रवीण को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।