जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा आज कक्षा 5वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे की जाएगी। यह जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंद्र भाटिया ने दी। उन्होंने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
रोल नंबर व नाम से चेक करें रिजल्ट डॉ. वरिंद्र भाटिया ने बताया कि रिजल्ट पहले 5 अप्रैल को घोषित किया जाना था। लेकिन किन्हीं विभागीय कारणों के चलते ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि आज दोपहर 3 बजे रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। सभी छात्र और उनके अभिभावक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर या नाम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Result देखने के लिए link को क्लिक करे
https://www.pseb–ac.in/5th-class-result/