जालंधर (ब्यूरो):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के Bvoc Ecommerce and digital marketing 1st समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तिया लूथरा ने 329/400 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, उर्वी कालरा ने 316 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, कवलनूर कौर ने 306 अंक प्राप्त करके सांतवा स्थान,पवन चड्डा एवं फतेहबीर ने 305 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान एवं कार्तिक अरोड़ा ने 293 अंक प्राप्त करके दसवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया एवं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए Pg department of computer science की अध्यक्ष डॉ रूपाली सूद एवं Pg department of commerce and management की अध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को अथक परिश्रम करवाते रहें ताकि वे सभी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान हासिल कर सकें।