You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों द्वारा लगाई जा रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सीखे ‘बिजनेस कम्युनिकेशन’ के गुर

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों द्वारा लगाई जा रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सीखे ‘बिजनेस कम्युनिकेशन’ के गुर

जालंधर (ब्यूरो):-एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर में +2के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही इसके स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एवं मैनेजमेंट द्वारा आयोजित ‘बिजनेस कम्युनिकेशन’ कक्षा में बिजनेस के महत्वपूर्ण पहलूओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस विषय पर डॉ नीरजा ढींगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में बिजनेस चलाने के लिए परंपरागत ज्ञान एवं अनुभव ही जरूरी नहीं है बल्कि इसके लिए युवाओं को बिजनेस कम्युनिकेशन एवं नेतृत्व के गुणों से युक्त होना चाहिए तभी वह अपनी विशेष जगह बिजनेस के क्षेत्र में बना सकते हैं। डॉ मनीषा शर्मा, मैडम सबीना एवं मैडम मिताली के निर्देशन में विद्यार्थियों ने वर्बल एवं नॉन वर्बल कम्युनिकेशन को सुधारने के टिप्स लिए अपने व्यक्तित्व का विकास कैसे किया जा सकता है यह जाना और आने वाले दिनों में विद्यार्थी टीम वर्क के महत्व और अवसर मिलने पर उसका सदुपयोग कैसे करना है,नेतृत्त्व के गुणों का विकास,माॅक इंटरव्यू अभ्यास, बिजनेस लैटर तथा बिजनेस प्लान की प्रभावशाली प्रस्तुति के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल एनहैंसमेंट की कक्षाएं लगाने वाले विद्यार्थियों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से हमने बिजनेस की बारीकियों को जाना है और बिजनेस में सफलता पाने के लिए क्या गुण होने चाहिए इसकी भी विस्तृत जानकारी हासिल की है जो कि निश्चित रूप से भविष्य में हमारा मार्गदर्शन करेगी।