You are currently viewing PCMSD  COLLEGE  फ़ार वुमन जालंधर के शारीरिक शिक्षा  विभाग द्वारा राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन

PCMSD COLLEGE फ़ार वुमन जालंधर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन

जालंधर (ब्यूरो):-Pcmsd college फ़ार वुमन, जालंधर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया गया जिसके संसाधन व्यक्ति के रूप में डा.मनोहर लाल आमन्त्रित थे ।डा़ मनोहर लाल हिमाचाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय मे शीरीरिक शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं ।मनप्रीत कौर ने डा मनोहर लाल का स्वागत कियाउनके वक्तव्य का विषय “लिंग समानता और महिलासशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए खेलो का योगदान”था।डा.मनोहर लाल ने खेलों में औरतों का क्या योगदान है के बारे मे बहुत कुछ बताया कि औरतें अपने समाज का मान बढाने के लिए बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। तथा समाज में लिंग समानता की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी ।अंत में, श्रीमती हरविदर कौर ने संसाधन व्यक्ति और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा जी, प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य एवं प्राचार्य प्रो.(डॉ.) पूजा पराशर ने वेबिनार के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग को बधाई दी।