You are currently viewing लुधियाना में 2 चोरों की पोल से बांध पिटाई, लोगों ने बाइक ले जाते पकड़े, जगराओं में बेचनी थी; एक आरोपी HIV से ग्रस्ति

लुधियाना में 2 चोरों की पोल से बांध पिटाई, लोगों ने बाइक ले जाते पकड़े, जगराओं में बेचनी थी; एक आरोपी HIV से ग्रस्ति

जालंधर (ब्यूरो):-पंजाब के लुधियाना में लोगों ने बाइक चोरी करने वाले 2 चोरों को पकड़ा। दोनों को लोगों ने पोल से बांधा, फिर जमकर धुनाई की। इस दौरान चोरों ने माना कि वह गुरदेव नगर से बाइक चुराकर जगराओं में विजय नाम के युवक को बेचते हैं। पकड़े गए दोनों चोर चिट्‌टा का सेवन करने के आदि हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक चोर ने बताया कि वह HIV से ग्रस्ति है।

हैंडल खोलते ही लोगों धरे
गुरुवार को दोनों इलाके की रेकी कर रहे थे। इस बीच एक बाइक को उन्होंने चाबी लगाई। पल भर में बाइक का हैंडल खोल लिया। जैसे ही वह बाइक लेकर फरार होने की कोशिश करने लगे तो लोगों ने उन्हें दबोच लिया।

इलाके के लोगों ने पहले हुई बाइक चोरी की सीसीटीवी भी मौके पर चेक की। पिछले दिनों हुई बाइक चोरी में दोनों नजर आ रहे थे। जिसके बाद लोगों ने जमकर इनकी मारपीट की और फिर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचित किया। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है।