You are currently viewing Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सीखा अपने भीतर छिपी कला को तलाशना और तराशना

Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सीखा अपने भीतर छिपी कला को तलाशना और तराशना

जालंधर (ब्यूरो):- Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों के लिए’Sketch and paint like an Artist’ विषय पर चलाई जा रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने भीतर छिपी कला को तलाशते हुए पोट्रेट, स्केचिंग एवं लैंडस्केप बनाना सीखा। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति के मन में कलाकार छुपा होता है जरूरत है उसको ढूंढने की और सही मार्गदर्शन लेते हुए उस तरफ आगे बढ़ने की, अगर सही समय पर इस दिशा में अपनी प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढ़ा जाए तो इस क्षेत्र को विद्यार्थी अपने प्रोफेशन के रूप में भी चुन सकते हैं।

डॉ जीवन कुमारी एवं मैडम अमनदीप के निर्देशन में विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ कला के मूलभूत सिद्धांतों को जाना वहां दूसरी तरफ उन्होंने अपनी रूचि पोट्रेट मेकिंग, पेंटिंग, लैंडस्केप एवं स्केचिंग में भी दिखाई, इन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के कला के प्रति सौंदर्यवादी दृष्टिकोण को भी निखारा गया। विद्यार्थियों ने इस कक्षा के बारे में अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि निःसंदेह इस कक्षा ने हमें अपनी प्रतिभा को तलाशने में मदद की है और भविष्य में भी हम पोट्रेट,लैंडस्केप एवं स्केचिंग का अभ्यास निरंतर करते रहेंगे।