You are currently viewing सहारनपुर सड़क-हादसे में ; तीन युवकों की हुई मौत

सहारनपुर सड़क-हादसे में ; तीन युवकों की हुई मौत

मान्यवर:-बेहट/ नकुड़ (सहारनपुर)। तेज रफ्तार और यातायात के नियमों की अनदेखी लगातार लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। जिले में अलग-अलग हुए चार सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। बता दें कि गत दिवस भी बेहट क्षेत्र में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की तेज रफ्तार ने जान ले ली थी। पहला हादसा मिर्जापुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात करीब आठ बजे रायेपुर रोड पर हुआ।

इसी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर गाड़ा निवासी नौशाद (32) पुत्र कलीम ट्रैक्टर-ट्राली में पापुलर की लकड़ी भरकर हरियाणा के यमुनानगर मंडी में ले जा रहा था। रास्ते में रायेपुर रोड पर सामने से आ रही कार को बचाने के दौरान नौशाद अपना नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे खाई में उतरने के बाद पलट गई। नौशाद ट्रैक्टर के नीचे दब गया, इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद परिजनों को सौंपा।

दूसरा हादसा सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बेहट कोतवाली क्षेत्र में हुआ। गंदेवड़-चिलकाना रोड पर गांव भोजपुर के पास बाइक सवार साढ़ौली भूड़ निवासी सन्नी (25) पुत्र बनारसी व अनुज (22) पुत्र कल्लू को टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरने सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साढ़ौली कदीम भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। बीच रास्ते में सन्नी की मौत हो गई। पुलिस ने टाटा मैजिक को कब्जे में ले लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी। तीसरा हादसा थाना मिर्जापुर क्षेत्र में रायपुर मार्ग पर देर रात भूसे से लदी जा रही ट्रैक्टर ट्राली की आल्टो कार में टक्कर हो गई। इससे कार में सवार आदित्य (23) पुत्र पाल सिंह, राहुल (24) पुत्र कर्म सिंह, वंश (17) पुत्र संजय निवासी मलकपुर थाना मिर्जापुर घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

चौथा हादसा नकुड़ क्षेत्र में हुआ। गांव टाबर निवासी पुष्पेंद्र उर्फ विपिन (32) पुत्र सतीश शर्मा निवासी गांव टाबर रविवार की रात में बाइक पर गंगोह से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही गांव छापर के नजदीक पहुंचा अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

मृतक युवक की पांच वर्ष की एक बेटी और चार वर्ष का एक बेटा है। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। वह किसी ट्रैक्टर की एजेंसी में काम करता था। मां-बाप की पहले ही मौत हो जाने के चलते युवक घर में इकलौता ही कमाने वाला था। पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी बेहद नाजुक ही बताई जा रही है। उसकी पत्नी, बच्चों व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुष्पेंद्र की मौत के बाद परिवार के सामने भरण पोषण का भी संकट खड़ा हो गया है।