मान्यवर पंजाब में कोरोना मरीजों की गिनती कम नहीं हो रही है। गुरूवार को चौबीस घंटे में 27 नए मरीज मिले। इसके बाद एक्टिव मरीजों की गिनती बढ़कर 178 हो चुकी है। इनमें से 5 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कोरोना के बढ़ते केस देख सरकार ने सैंपलिंग और टेस्टिंग को 7 हजार से बढ़ा 11 हजार कर दिया है। गुरूवार को सेहत विभाग ने 11,230 सैंपल लिए गए। वहीं 11,167 सैंपलों की जांच की गई
लुधियाना में ज्यादा केस, मोहाली में पॉजीटिविटी रेट ज्यादा गुरूवार को लुधियाना में 0.29% पॉजीटिविटी रेट के साथ सबसे ज्यादा 8 केस मिले। हालांकि सबसे ज्यादा 1.96% पॉजीटिविटी रेट मोहाली का रहा। जहां 7 नए मरीज मिले। इसके अलावा जालंधर में 4, पटियाला में 3, बठिंडा में 2 और कपूरथला, मानसा और रोपड़ में 1-1 मरीज मिला। पंजाब का ओवरऑल पॉजीटिविटी रेट 0.24% रहा।
अप्रैल में 4 जिलों में 4 मौतें हो चुकी अप्रैल महीने में कोरोना की वजह से 4 जिलों में चार मरीजों की मौत हो चुकी है। यह मौतें मोगा, कपूरथला, गुरदासपुर और लुधियाना में हुई हैं। इसके अलावा पिछले 28 दिनों में 447 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 362 मरीज ठीक हो चुके हैं।