You are currently viewing लायलपुर खालसा कॉलेज के बाहर धरना स्कॉलरशिप के पैसे न पहुंचने पर रोके रोल नंबर, सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स

लायलपुर खालसा कॉलेज के बाहर धरना स्कॉलरशिप के पैसे न पहुंचने पर रोके रोल नंबर, सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स

मान्यवर पंजाब के जालंधर में आज लायलपुर खालसा कॉलेज के बाहर सड़क पर छात्र-छात्रों ने संयुक्त रूप से धरना लगाकर सरकार और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एससी समुदाय से संबंधित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बाहर धरना स्कॉलरशिप को लेकर लगाया था। उनका कहना था कि स्कॉलरशिप के पैसे कालेज प्रबंधन के पास न पहुंचने के कारण उन्होंने उनके रोल नंबर रोक दिए हैं।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि पिछली सरकार में उन्हें इसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। अब सरकार बदलने के बाद भी उनके हालात नहीं बदले हैं। अब उन्हें परीक्षाओं में बैठने के लिए अपने रोल नंबर लेने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जितना समय उन्हें परीक्षाएं सिर पर होने के कारण पढ़ाई में लगाना चाहिए, वही समय उन्हें रोल नंबर लेने के लिए संघर्ष करने पर लगाना पड़ रहा है।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि इससे पहले भी पिछली सरकार के समय बहुत सारे स्टूडेंट्स की डिग्रियां महज इसलिए कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी के स्तर पर रुकी हुई हैं के उनकी स्कॉलरशिप का पैसा नहीं पहुंचा है। जब तक पैसा नहीं आएगा तब तक वह पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बिना डिग्री के घूम रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एससी कमीशन और सूबे के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है कि उनकी स्कॉलरशिप का पैसा कॉलेज प्रबंधन को भेजा जाए ताकि वह अपनी सालभर की मेहनत के दम पर रोल नंबर लेकर अपना मुकाम हासिल कर सकें।

छात्र-छात्राओं का आरोप था कि चुनावी सीजन में आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि एससी छात्रों की स्कॉलरशिप के मामले सत्ता में आते ही हल कर दिया जाएगा, लेकिन छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप न आने पर आज भी धरने लगाने के लिए मजबूर हैं। छात्र-छात्राओं ने आज सरकार का कॉलेज गेट के बाहर पुतला भी फूंका।

बहरहाल छात्र-छात्राओं को धरने को लेकर डीसी जालंधर घनश्याम थोरी ने संदेश भेजकर स्टूडेंट्स के साथ बैठक बुलाई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एससी छात्र छात्राओं के स्कॉलरशिप वाले मामले तो जल्द से जल्द हल कर दिया जाएगा। डीसी के साथ बैठक का समय मिलने के बाद लायलपुर खालसा कॉलेज के बाहर सड़क पर बैठे छात्र-छात्राओं ने फिलहाल अपना आंदोलन टाल दिया है।