मान्यवर पंजाब के लुधियाना शहर में कस्बा जगराओं में सोमवार देर शाम रोडवेज बस चालकों ने लुधियाना-फिरोजपुर रोड जाम कर दिया। जाम लगने की वजह पुलिस जिला लुधियाना देहात में तैनात एक ASI बताया जा रहा है। ASI ने रोडवेज बस चालक को थप्पड़ मार दिया था।
इसके बाद भड़के बस चालकों ने मुख्य सड़क पर बसें लगाकर सड़क जाम कर दी। करीब 1 घंटा सड़क जाम रही। विवाद बढ़ता देख मौके पर बस स्टैंड चौकी अधिकारी पहुंचे और मामला शांत करवाया। रोडवेज कर्मचारियों की मांग थी कि ASI माफी मांगें, उसके बाद ही जाम खोला जाएगा।
कार सीख रही लड़की से हुई थी बस की टक्कर बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के नजदीक बने चौक के पास कार चलाना सीख रही लड़की की कार से रोडवेज बस की टक्कर हो गई थी, जिस कारण लड़की और बस चालक के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख लड़की ने अपने पिता लुधियाना देहात में तैनात ASI को मौके पर बुला लिया गया। लड़की के पिता ने मौके पर आते ही बस चालक को बस से बाहर निकालकर थप्पड़ जड़ दिया। बस चालक द्वारा यूनियन के सदस्यों को बुलाया गया और अपनी बस तहसील चौक के बीचों बीच सड़क पर खड़ी करते हुए लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
लड़की कार चलाना सीख रही थी- रोडवेज यूनियन प्रधान रोडवेज यूनियन के प्रधान जगसीर सिंह एवं पम्मी ने बताया कि आज शाम पंजाब रोडवेज की बस लुधियाना से मोगा जा रही थी। बस जैसे ही जगराओं तहसील चौक के पास पहुंची तो बस की कार से टक्कर हो गई। लड़की कार चलाना सीख रही थी और उसी की गलती से कार बस से टकराई। लड़की अपनी गलती न मानते हुए बस चालक महिंदर सिंह के साथ बहसबाजी करने लगी।
इतने में उसने फोन करके अपने पिता ASI परमजीत सिंह को बुला लिया। ASI परमजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर बिना कोई बात जाने सीधे बस चालक को नीचे उतारकर उसे थप्पड़ जड़ दिया। इससे खफा होकर ड्राइवर महेंद्र सिंह ने रोडवेज कर्मचारियों को संग लेकर अपनी बस लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग के बीचों-बीच खड़ी कर दी और जाम लगा दिया ।
बस स्टैंड चौकी प्रभारी ने मामला करवाया शांत मामला बढ़ता देख बस स्टैंड पुलिस चौकी के प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और विवाद को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन रोडवेज कर्मी ASI परमजीत सिंह द्वारा माफी मांगने की शर्त पर अड़े हुए थे। रोडवेज कर्मियों द्वारा जाम लगाए जाने से हाईवे पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। माहौल बिगड़ता देख ASI परमजीत सिंह द्वारा लिखित तौर पर माफीनामा दिया गया, जिसके बाद रोडवेज कर्मी शांत हुए और लुधियाना फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर खड़ी बस को साइड में कर जाम खोला।