जालंधर (ब्यूरो): खाद्य पदार्थों पर GST लगाने का विरोध करना कांग्रेस ने शुरू कर दिया है। दिल्ली में जहां राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलेंगे, वहीं पर जिला औऱ ब्लॉक स्तर पर भी कांग्रेस की कमेटियां विरोध प्रदर्शन करेंगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तय कार्यक्रम के अनुसार, जिला जालंधर कांग्रेस कमेटी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलेगी।
कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए DC ऑफिस के बाहर धरना देंगे। कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पार्षद औऱ पदाधिकारी औऱ कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में इकट्ठा होंगे। वहीं से विरोध प्रदर्शन करते हुए DC ऑफिस जाएंगे। DC ऑफिस के गेट के बाहर शामियाना लगाकर धरना देंगे। विरोधी नारेबाजी करते हुए ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार हर चीज पर GST लगा कर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अब सिर्फ सांस ही बची है, जिस पर GST नहीं है। मोदी हैं तो मुमकिन है कि सांस लेने पर भी GST लग जाए। डीजल-पेट्रोल के रेटों में पहले से ही आग लगी हुई है, अब सरकार ने गरीबों के अन्न आटे पर GST लगा दिया है। रोटी छीनने की कोशिश है।















