You are currently viewing PMG ACADEMY बिना लाइसेंस के कर रही UK स्टडी की प्रमोशन

PMG ACADEMY बिना लाइसेंस के कर रही UK स्टडी की प्रमोशन

जालंधर (ब्यूरो): गौरतलब है की PMG स्टडी के नाम पर डॉ हरबीर ने इमिग्रेशन का लाइसेंस ले रखा है, जो की इन दिनों जालंधर प्रसाशन ने निष्कासित कर रखा है , परन्तु डॉ साहब का दिल है की मानता नहीं , पैसे की इस अंधी दौड़ ने कानून को ताक पर रख दिया है।

यही नहीं जब हमने PMG स्टडी सेंटर पर बात की तो वहां मौजूद मैडम ने बताया की हम ऑनलाइन ILETS करवा रहे है। अब देखना ये है की प्रसाशन इन पर क्या एक्शन लेता है।
अगले अकं में आपको हम ओर अधिक जानकारी देने वाले है।