जालंधर (ब्यूरो): पाकिस्तान की जेल कोट लखपत में शहीद हुए सरबजीत सिंह की पत्नी सुखप्रीत कौर की सड़क हादसे में मौत हो गई। सुखप्रीत अमृतसर के भिखीविंड की रहने वाली थी और कल भिखीविंड में ही वह हादसे का शिकार हो गई थी, उसके बाद वह कोमा में चली गई थी, जिसके बाद आज डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौर हो कि ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म सरबजीत में सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर का किरदार अदाकारा रिचा चड्ढा ने निभाया था। लगभग 2 माह पूर्व सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन हुआ था।















