जालंधर (ब्यूरो): मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन Reg 295, ब्लॉक बलाचोर अध्यक्ष डॉ. तेजिंदर जोत के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह के 115वें जन्मदिन को मनाने के लिए गांव खटकर कलां में ‘क्रांति की जय हो’ के नारे लगाते हुए बलाचोर से रवाना हुए। दिन को याद करते हुए, उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के स्मारकों पर चलना चाहिए।















