You are currently viewing जालंधर बस स्टैंड के बाहर अफरा-तफरी का माहौल, रोडवेज वर्कर्स के धरने से लगा भीषण जाम

जालंधर बस स्टैंड के बाहर अफरा-तफरी का माहौल, रोडवेज वर्कर्स के धरने से लगा भीषण जाम

जालंधर (ब्यूरो): पनबस के बटाला डिपो के कंडक्टर प्रितपाल सिंह के निलंबन और विभागीय जांच के खिलाफ पंजाब रोडवेज, पनबस एवं पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन की जालंधर इकाई ने शनिवार को जालंधर के दोनों डिपो बंद करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, उन्होंने महानगर के शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह बस टर्मिनल के गेट के समक्ष नारेबाजी करनी शुरू कर दी है। सरकारी बसें बंद होने के कारण बस स्टैंड के कारण निजी बसें की कतारें लग गई। मौके पर भीषण जाम की स्थिति बनने से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। कांट्रेक्ट वर्कर्स के धरने के कारण बहुत कम सरकारी बसें ही अपने गंतव्यों को रवाना हो सकी हैं। पूरे बस स्टैंड के आसापास के क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम लगा है। निजी बसें बस स्टैंड के बाहरी क्षेत्र से रवाना हो रही हैं, जो ट्रैफिक जाम की वजह बन रही हैं।

दूसरी तरफ, यात्रियों को भी बसें पकड़ने में भारी परेशान का शामान करना पड़ रहा है। विशेषकर अंतरराज्यीय रूट बंद हो जाने के कारण अन्य राज्यों से आने वाले यात्री बुरी तरह परेशान हैं। हालांकि, यूनियन की तरफ से एनआरआइ यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एयरपोर्ट वोल्वो एक्सप्रेस सेवा को फिलहाल जारी रखा गया है। एयरपोर्ट वोल्वो बस स्टैंड के भीतर से ही गही रवाना हो रही है। बस स्टैंड के बंद होने और ट्रैफिक जाम होने के कारण प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। मौके पर आला पुलिस अधकारी पहुंच रहे हैं। और यूनियन पदाधिकारियों को धरना खत्म करने एव बस स्टैंड को खोल देने की अपील कर रहे हैं। गत 8 अक्टूबर को चंडीगढ़ रूट की बटाला की बस में हुई विभागीय जांच में कंडक्टर प्रितपाल सिंह पर बिना टिकट यात्री बिठाने के आरोप लगे थे। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। मामले की जांच पंजाब रोडवेज अमृतसर के जीएम को सौंपी गई है। इसके विरोध में कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एक दिन पहले पंजाब के 12 डिपो में विरोध प्रदर्शन किया था। शनिवार को पूरा पंजाब के डिपो बंद करके प्रदर्शन का दावा किया गया है।