जालंधर (मान्यवर):– यूँ तो आप आम तोर पर जिमखाना क्लब की खबरे पढ़ते रहते है , लेकिन हमारा क्लब के सेक्रेटरी जी से अनुरोध है कृपा कर के वो फ़ोन जरूर उठाया करें क्योकि वे जिस पद पर बैठे है उस पद पर बैठने से पहले एक शपथ समारोह हुआ था जिसमे उन्होने शपथ ली थी कि वह जनता के काम को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे और साथ ही साथ सविंधान के अनुसार कार्य करेंगे
पर ऐसा होता नहीं दिख रहा। हुआ यूँ की रविवार को जिमखाना क्लब में एक प्रोग्राम था जोकि CYNOSURE INTERNATIONAL SCHOOL द्वारा रखा गया जोकि बच्चो से सम्बंधित था अब सोचने वाली बात ये है कि बाहर से किसी को भी फंक्शन करने की इजाज़त है तो कोई भी कर सकता है और क्लब इसके कोई भी पैसे चार्ज नहीं करता क्योकि जब हमने स्कूल से सम्बंधित महिला अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की क्लब ने उससे कोई फीस चार्ज नहीं की है अब शहर में किसी को भी फंक्शन करना हो तो वह बस सेक्रेटरी साहब का चहेता होना चाहिए।
बात यहीं ख़तम नहीं होती है जब हमने इस सम्बन्ध में हमने गुरप्रीत कोचर , सौरभ खुल्लर , अमित कुकरेजा को तो इस बारे में पता ही नहीं। अब सोचने वाली बात यह है की आखिर किसको खुश करने के लिए क्लब का इतना सुन्दर बगीचा इस्तेमाल करने की परमिशन दी। यही नहीं स्कूल वालो ने क्लब की कैटरिंग से पानी की बोतल तक नहीं ली इस मोके पर McD से खाना मंगवाया गया। अब प्रभु की लीले प्रभु ही जाने बाकि हमने संदीप बहाल जी को फ़ोन किया पर उन्होंने हमारा फ़ोन नहीं उठाया अगर वो अपना पक्ष रखना चाहे तो हमे बता सकते है।







