You are currently viewing पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर हिंदू मंदिर एक्ट की तरफ से मीटिंग हुई जिस पक्ष में विशेष तौर लांबडा में आज अहम बैठक हुई

पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर हिंदू मंदिर एक्ट की तरफ से मीटिंग हुई जिस पक्ष में विशेष तौर लांबडा में आज अहम बैठक हुई

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब में देश विरोधी ताकतें आए दिन अशांति फैलाकर आपसी भाईचारा ख़त्म करने की कोशिश कर रही है। आए दिन हिंदू नेताओं को टारगेट किया जा रहा है और पंजाबियों की हत्या हो रही है। मंदिरों एवं डेरों को निशाना बनाया जा रहा है। जिसके चलते पंजाब में हर नागरिक में डर के माहौल से जी रहा है। जिसके चलते गोबिंद गौ धाम गऊशाला लांबडा और सभी हिन्दू समाज की संस्थाओं की तरफ़ आज अहम मीटिंग गोबिंद गौ धाम गऊशाला लांबडा मैं समाज सेवक अभिषेक बक्शी की अगुवाई में हुई अभी बक्शी ने पत्रकारों के साथ वार्तालाप करते हुए बताया कि सिख समाज के साथ हमारा नाखून मास का रिश्ता है जो लोग इसे खराब करना चाहते हैं हम उनके खिलाफ हैं सिख भाईचारा हमारा भाई है और मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि पंजाबियों को टारगेट किया जा रहा है इससे पंजाब सरकार पंजाब में लॉ एन ऑडर को जल्द से जल्द ठीक करें और सभी पंजाबियों की सुरक्षा को मजबूत बनाएं इस अवसर पर अभिषेक बक्शी, शेखर चौहान, बजरंगी गोस्वामी, लवली भगत,जितेंद्र मिर्जा,सागर रजत, वरुण फोलरीवाल,विकास जालंधर और पुलिस प्रशासन इस मीटिंग की सुरक्षा के लिए उस स्थान पर मौजूद था।