जालंधर (ब्यूरो): पंजाब में आज से पहला सरकारी रेत और बजरी बिक्री केंद्र शुरू हो गया है। माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कुछ देर पहले मोहाली के चंडीगढ़-कुराली रोड स्थित इको सिटी-2 में खोले गए इस केंद्र का उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया कि लोगों को इस केंद्र से सरकारी रेट पर रेत-बजरी मिलेगी। इसके लिए केंद्र में सरकारी खड्डों से सप्लाई की जाएगी। केंद्र पर एक साइन बोर्ड भी लगाया गया है, जिसपर सहायक माइनिंग अधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर का नंबर लिखा है। यह भी लिखा गया है कि अब आम जनता से लूट नहीं होगी।
माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस केंद्र के बाद पंजाब के अलग अलग जिलों में भी सस्ती रेत-बजरी मुहैया कराने के लिए सरकारी केंद्र खोले जाएंगे। बताया गया कि रेत मार्केट रेट से सस्ती 28 रुपए प्रति फिट और बजरी करीब 30 रुपए प्रति फिट सस्ती मिलेगी। मार्केट रेट और सरकारी केंद्र के रेट में डेढ़ से 2 रुपए का अंतर होगा।
बड़े रेत माफिया का केस विजिलेंस को ट्रांसफर माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बड़े स्तर पर गैर-कानूनी माइनिंग किसी की शह पर ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने एक बड़े माइनिंग माफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी का केस विजिलेंस को ट्रांसफर किया जा रहा है और जांच टीम मजबूत कदम उठाएगी।
विपक्ष ने सरकार को घेरा गौरतलब है कि पंजाब में लंबे समय से रेत-बजरी की कमी होने से इनकी कीमत आसमान छू रही है। इससे AAP सरकार को लोगों के सवालों और विपक्ष की घेरांबदी का सामना भी करना पड़ा है। क्योंकि चुनाव प्रचार के समय AAP ने पंजाब में गैर-कानूनी माइनिंग बंद करवा लोगों को सस्ती दरों पर रेत और बजरी मुहैया कराए जाने का दावा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया जा सका है, बल्कि पहले के मुकाबले रेट कई गुणा बढ़ गए हैं।















