You are currently viewing ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा काटे चालान

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा काटे चालान

जालंधर (ब्यूरो): A.S.P. मॉडल टाऊन रणधीर कुमार I.P.S द्वारा सोमवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसा गया। बस अड्डे के पास सतलुज चौक में देर शाम को A.S.P. मॉडल टाऊन के नेतृत्व में बस अड्डा पुलिस चौकी प्रभारी S.I मेजर सिंह रयाड़ द्वारा अपने साथी कर्मचारियों के सहयोग से विशेष नाकाबंदी की गई।

I.P.S रणधीर कुमार देर रात तक खुद इस नाके पर मौजूद रहे। उनकी हाजरी में बस अड्डा पुलिस ने 3 बुलेट मोटरसाइकिलों समेत कुल 18 वाहनों के चालान काटे। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अगर वह न सुधरे तो उन पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। A.S.P रणधीर कुमार की वर्दी पर लगी नेम प्लेट को पंजाबी में देखकर उनसे इस संबंधी बातचीत की गई है कि पंजाबी भाषा को तरजीह देते हुए D.G.P पंजाब के दिशा-निर्देशों पर सभी अधिकारी अपनी नेम प्लेट को पंजाबी में करवा रहे हैं।