जालंधर (ब्यूरो):- जुजार खालसा सेवा दल और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से अमर शहीद धन धन बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिन के संबंध में फ्री दस्तार सिखलाई कैंप और दस्तार मुकाबले गुरुद्वारा सिंह सभा गुरुदेव नगर दाना मंडी जालंधर मैं करवाए जा रहे हैं
फ्री दस्तार सिखलाई कैंप
15 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक समय 6:30 से 8:00 बजे तक
दस्तार मुकाबला
27 जनवरी को शाम 4:00 बजे शुरू होगा
इस दस्तार मुकाबले में तीन ग्रुप होंगे ( 5 से 11 साल ), ( 12 से 17 साल ), (17 से 22 साल ) भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा और पहले दूसरे तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चे को विशेष इनाम दिया जाएगा