You are currently viewing जालंधर में स्कूल प्रिंसिपल चोरी करती पकड़ी गई :मार्केट में दुकानदार ने ली तलाशी; महिला खुद को बताया दिमागी रूप से परेशान

जालंधर में स्कूल प्रिंसिपल चोरी करती पकड़ी गई :मार्केट में दुकानदार ने ली तलाशी; महिला खुद को बताया दिमागी रूप से परेशान

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में जालंधर के मॉडल टाउन में दुकानदार ने एक महिला को सामान चोरी करते हुए पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला किसी निजी स्कूल की प्रिंसिपल बताई जा रही है। महिला मॉडल टाउन मार्केट स्थित जैन सन्स में खरीददारी करने आई थी। उसने दुकान से सामान उठाया और अपने पहने हुए ओवरकोट में छुपा लिया।

महिला की हरकत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद दुकानदार ने जब महिला दुकान से जाने लगी तो उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला के ओवरकोट में छिपाया हुआ सामान पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद भी महिला इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थी कि उसने चोरी की है। बल्कि तलाशी लेने पर उसने उल्टा वहां पर हंगामा शुरू कर दिया।

मॉडल टाउन मार्केट में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद वहां पर पुलिस आ गई, लेकिन महिला पुलिस के साथ थाने जाने के लिए तैयार नहीं थी। जैसे-तैसे करके पुलिस महिला को थाने में लेकर गई। थाने में जाकर महिला ने कहा कि वह दिमागी रूप से परेशान हैं। महिला ने थाने में जाकर सबके सामने अपनी हरकत पर माफी मांगी।