You are currently viewing पंजाब में यूथ कांग्रेस के चुनाव की घोषणा 10 मार्च से 10 अप्रैल तक होगी ऑनलाइन वोटिंग  25 फरवरी तक भर सकते नामांकन

पंजाब में यूथ कांग्रेस के चुनाव की घोषणा 10 मार्च से 10 अप्रैल तक होगी ऑनलाइन वोटिंग 25 फरवरी तक भर सकते नामांकन

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में यूथ कांग्रेस के चुनाव होने जा रहे हैं। 10 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन वोटिंग होगी। ये पहली बार है कि वोटिंग ऑनलाइन होने जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई कार्यकारिणी की घोषणा अप्रैल माह में की जा सकती है। नतीजों से पहले मौजूदा टीमें अपने लेवल पर संगठन की गतिविधियां चलाती रहेंगी।

23 जिलों के प्रधानों और 117 हलका प्रधानों सहित अन्य पदों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान करने के लिए पंजाब प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों ने चंडीगढ़ मुख्यालय में बीते दिन बैठक भी की थी। हांडा ने बताया कि कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जो हर युवा को मौका देती है कि पार्टी में बेहतर काम करे। कांग्रेस युवाओं को आगे ला रही है, ताकि देश में तरक्की और भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सके।

20 से 26 फरवरी तक कर सकते ऐतराज दाखिल हांडा ने बताया कि यदि किसी को चुनाव को लेकर ऐतराज है तो वह अपना ऐतराज 20 फरवरी से 26 फरवरी तक दाखिल कर सकता है। नामांकन पत्रों की पड़ताल 27 फरवरी से 2 मार्च तक की जाएगी। 2 मार्च को ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

इस तरह होगी ऑनलाइन वोटिंग प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद 10 मार्च से 10 अप्रैल तक वोटिंग होगी। उम्मीदवार अपना संघर्ष पूरा एक महीना जारी रखेंगे। इन तारीखों में उम्मीदवारों ने इंडियन यूथ कांग्रेस की साइट पर ऑनलाइन मेंबरशिप फॉर्म भरवाने हैं। मेंबरशिप फॉर्म भरने के साथ ही वोटर को मौके पर ऑनलाइन प्रत्याशी को वोट करना होगा। प्रति मेंबरशिप फीस 50 रुपए निर्धारित की गई है। बताया जा रहा है कि मेंबरशिप और वोटिंग के समय में बढ़ोतरी भी की जा सकती है।

बता दें कांग्रेस पार्टी ने इस बार यूथ कांग्रेस चुनाव में एक तीर से दो शिकार किए। मेंबरशिप फॉर्म भरे जाने से युवा कांग्रेस से जुड़ेंगे। वहीं प्रति मेंबर 50 रुपए फीस रखे जाने से पार्टी को भी फंड एकत्र होगा।