You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी सिंडीकेट की सदस्य चयनित

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी सिंडीकेट की सदस्य चयनित

जालंधर (ब्यूरो):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर डॉ जसपाल सिंह सिंधु द्वारा सिंडिकेट की सदस्य चयनित किया गया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी जिसका ना केवल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है बल्कि नैक(NAAC) द्वारा भी A++ ग्रेड प्राप्त है ।डॉ ढींगरा पहले से यूनिवर्सिटी के सैनेट की भी सदस्य हैं। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा को सिंडीकेट के सदस्य बनने का यह दायित्व निरंतर 9 वर्षों से प्रिंसिपल का दायित्व कुशलतापूर्वक निभाते हुए और विभिन्न क्षेत्रों जैसे संगीत,नृत्य, डिजाइन, थिएटर,फाइन आर्ट्स,कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर में निरंतर दिशा निर्देश देते हुए कॉलेज का बुलंदियों तक पहुंचाने एवं उनकी रचनात्मक एवं दूरदर्शिता के कारण दिया गया है। सिंडीकेट, यूनिवर्सिटी की कार्यकारी निकाय(Executive Body) है जिसमें यूनिवर्सिटी से संबंधित शैक्षणिक,प्रशासनिक एवं आर्थिक विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। डॉ नीरजा ढींगरा ने वाइस चांसलर डॉ जसपाल सिंह संधू का आभार व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने यह अवसर प्रदान करके मुझमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है निश्चित रूप से मैं उनकी आशाओं पर पूरा उतरने का प्रयास करते हुए अपनी जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहण करूंगी।