एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए निरंतर बुलंदियों को छूने में अग्रसर रहते हैं। बीवाॅक ब्यूटी एंड वैलनेस (Bvoc beauty and wellness) छठे समैस्टर की छात्रा इशनीत कौर ने 2262/2400 अंक प्राप्त करके गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल किया, सिमरन गुलाटी ने 2222 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी तथा कहा वह इसी तरह जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए कॉलेज एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हुए उनको गौरवान्वित करते रहे। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने बीवाॅक ब्यूटी एंड वैलनेस विभाग की अध्यक्ष मैडम मीनल संधू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करती रहे।
[metaslider id=”4950″