हंस राज महिला महाविद्यालय ने प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में हिंदी दिवस मनाया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय था “हिन्दी एवं संस्कृत साहित्य में जीवन कौशल के स्वर्णिम नियम।” कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने रिसोर्स पर्सन श्री राजू वैज्ञानिक का प्लांटर देकर स्वागत किया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सादगी ही सुखी जीवन की कुंजी है। उन्होंने कहा कि हिंदी सबकी भाषा है और यह अभिव्यक्ति का बहुत ही सरल माध्यम है. उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में पूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि श्री. इस अवसर पर राजू वैज्ञानिक ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति साहित्य की जीवन रेखा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समाज के साथ गतिशील रह सकता है। हमें अंधविश्वास और अंधकार को त्यागना चाहिए जो हमारे जीवन को दयनीय बनाते हैं। हम सभी को अपने जीवन में ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर हिंदी दिवस को समर्पित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये। नुक्कड़ नाटक का लेखन एवं निर्देशन हिन्दी विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। डॉ. ज्योति गोगिया. हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. मीनू तलवार, हिन्दी संकाय सदस्य श्रीमती पवन कुमारी, डॉ. दीप्ति धीर एवं अन्य भी उपस्थित थे।
HMV Celebrated Hindi Diwas
एचएमवी ने मनाया हिंदी दिवस || HMV Celebrated Hindi Diwas
You Might Also Like
ऐ.पी.जे. कॉलेज ऑफ़ फ़ाइन आर्ट्स जलंधर के ब्यूटी कल्चर ऐण्ड कोस्मोटोलोजी और होम साइंस विभाग के संयुक्त सहयोग से ओरल हेल्थ हाइजीन विषय पर गेस्ट लेक्चर करवाया गया
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ‘मानवीय मूल्य और व्यावसायिक नैतिकता’ पर कार्यशाला || Workshop on ‘Human Values and Professional Ethics’ at Innocent Hearts Group of Institutions



