पंजाब के प्रमुख कांग्रेस लीडर अरविन्द शर्मा उतरे पानी के बचाव में
मान्यवर :- ‘Sarab Sukh Sewa Mission’ और ‘Just For Justice’ के प्रधान अरविन्द शर्मा और संदीप वाधवा जालंधर के गिरते हुए जलस्तर को बचाने के लिए मैदान में उतरे है | उन्होंने जालंधर शहर के डिप्टी कमिश्नर को शिकायत में लिखा है कि Eco Home , Royal Residency और Jalandhar Heights 2 में अवैध रूप से समर्सिबल पंप लगे हुए है जिनसे तेज़ी से पानी का दोहन हो रहा है |
बताया जाता है कि जालंधर शहर में पानी का स्तर काफी हद तक गिर चुका है | इस गिरते हुए स्तर को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा ब्यास नदी से जालंधर में पानी लाने की कोशिश की जा रही है | इन प्रयासों के बीच बड़े बड़े बिल्डर और क्लोनिनाइज़र जबरदस्ती पानी का दोहन कर रहे है वह भी गैर क़ानूनी तरिके से | जल्द ही इस पर सख्त कार्यवाही होने की संभावना है और यह सारी शिकायत ग्राउंड वाटर ऑथोरिटी और रेरा के पास जाने वाली है |