You are currently viewing Urmila Matondkar ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Urmila Matondkar

Urmila Matondkar ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कहा- राजनीति छोड़कर राज्य को जल्द उपलब्ध कराएं कोरोना वैक्सीन

मान्यवर :- देशभर में कोरोना का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति सामने आई गई है | महाराष्ट्र में भी कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है | महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है | इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है | उन्होंने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार से खास अपील भी की है |

उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है | यह समय राजनीति करने का नहीं है | मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि वह महाराष्ट्र को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराए, ताकि लोगों की जान बच सके | ” उर्मिला मातोंडकर का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं | राज्य में कोरोना से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की जाने भी जा रही हैं |

 

राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पुणे में 12, 090 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 70 लोगों की मौत हुई है | वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 56 हजार 286 नए मामले सामने आए हैं और 376 लोगों की मौत हुई है | इसके साथ ही अब राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32, 29, 547 हो गई है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5, 21, 317 हो गई है | बता दें कि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57, 028 हो गई है | इसके अलावा, राज्य में अब तक 26, 49, 757 मरीज इस घातक संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं |

Urmila Matondkar | COVID-19 Vaccine in Maharashtra