You are currently viewing ‘म्यूकरमयकोसिस’ विषय पर इनोसैंट हार्ट्स द्वारा वैबिनार का आयोजन

‘म्यूकरमयकोसिस’ विषय पर इनोसैंट हार्ट्स द्वारा वैबिनार का आयोजन

 

जालन्धर(मान्यवर) :– विद्यार्थियों को म्यूकरमयकोसिस (ब्लैक फंगस) के बारे जागरूक करने के लिए इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप के मैडीकल लैब साइंस स्कूल ‘एफैक्ट ऑफ कोविड-19 ओन ओकुलर हैल्थ’ विषय पर वैबिनार का आयोजन किया गया।

वैबिनार में डा. तानिया मौदगिल (प्रो. ऑप्थालमोलॉजी विभाग, पिम्स, जालंधर) रिसोर्सपर्सन के रूप में उपस्थित हुईं। डा. मौदगिल ने कोविड 19 ओकुलर मैनिफैस्टेशंस के साथ सैशन की शुरुआत की जिसमें केराटो कंजंक्टिवाइटिस, ड्राई आई डिसीज और म्यूकरमयकोसिस शामिल थे।

सैशन के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को भारत में फैल रहे फंगस डिसीज म्यूकरमयकोसिस (ब्लैक फंगस) से परिचित करवाया। यह रोग बड़े पैमाने पर पोस्ट कोविड और डायबिटिक रोगियों में बताया गया है। रिसोर्सपर्सन ने म्यूकर विकसित करने के सिद्धांतों, इसके लक्षणों और रोग के निवारक उपायों पर विद्यार्थियों का ध्यान केन्द्रित किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को आंखों के दर्द, आंखों में लालिमा, आंखों से पानी आना आदि से बचने के लिए कम्प्यूटर उपकरणों का उपयोग करते समय सही मुद्रा में बैठने की सलाह भी दी। वैबिनार का आयोजन डिपार्टमैंट हैड मिस निधि शर्मा द्वारा किया गया।

Innocent Hearts