जालंधर(मान्यवर):-एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में ज़ूम ऐप के जरिए पंजाबी अंतर कक्षा वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई गई । इस प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वाद-विवाद का विषय था ‘वददी हुई सुख सुविधा ही घटदी सहनशीलता लई जिम्मेवार है’। विद्यार्थियों ने बड़े ही सुंदर ढंग से विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में निडरता के साथ-साथ अपने पक्ष को प्रस्तुत करने की योग्यता का विकसित करती हैं। विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता के परिणाम में पहला स्थान -दिग्विजय सिंह मागो , दूसरा स्थान -पहलाज़ सरना , तीसरा स्थान -धैर्य सहगल और सहर मल्होत्रा का रहा । विद्यालय के प्रिंसीपल श्री गिरीश कुमार जी ने प्रतियोगियों मे भाग लेने के लिए बधाई दी।