You are currently viewing लुधियाना में प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग से फैली अफरातफरी, 50 करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

लुधियाना में प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग से फैली अफरातफरी, 50 करीब फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना के फील्डगंज स्थित कूचा नंबर 16 में वीरवार सुबह लिफाफा फैक्टरी में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीमें मशक्कत करती रही।

सुबह से लगी आग को दोपहर को जा कर उस पर काबू पाया गया।बता दे दुकान में पड़े प्लास्टिक के लिफाफाें की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। पड़ोस के लोगों ने तुरंत मामले की सूचना दुकान के मालिक व फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व थाना डिवीजन 2 की पुलिस मौके पर पहुंची।जानकारी के अनुसार यह आग फील्डगंज के प्रिंस लिफाफा स्टोर में लगी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। वहीं मौके पर करीब 50 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी।
आग लगने के बाद कई दुकानदाराें ने पुलिस से घटना के कारणाें की जांच की मांग की है।दुकान के मालिक प्रिंस ने बताया कि उन्हें पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने सुबह फोन कर दुकान में आग लगने के बारे में बताया। इस पर उन्होंने तुरंत पहुंच फायर ब्रिगेड को सूचित किया। पुलिस आग लगने के कारणाें की जांच कर रही है।