मान्यवर:-असम पुलिस ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के फर्जी हस्ताक्षर से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया, मामले में मुख्य आरोपी इमरान शाह चौधरी को रविवार को नई दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था और उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया जाएगा, जबकि दो अन्य राजीव कलिता और दिलीप दास की गिरफ्तारी शनिवार को हुई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने आठ सितंबर को दिसपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें यह कहा गया था कि जन स्वास्थ्य विभाग (पीएचई) के मुख्य अभियंता को काम आवंटित कराने के लिए सौंपे गए दस्तावेज में सरमा के हस्ताक्षर नकली हैं। लोहित कंस्ट्रक्शन के नाम पर इस काम का आवंटन किया जाना था।