करतारपुर (सुखप्रीत सिंह ):-समाज सेवी संस्था नेकी की दुकान करतारपुर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के प्रबंध अधीन चल रहे | माता गुजरी खालसा काॅलेज करतारपुर के प्रिंसीपल डा. कवलजीत कौर के मार्गदर्शन में, प्रो. कमलेश रानी (प्रोग्राम अफसर, एन एस एस विभाग) प्रो. राजबीर सिंह की अगवाई में काॅलेज के विद्यार्थियों का एक दिवसीय एन एन एस कैंप सरकारी सीनीयर सैकंडरी स्मार्ट स्कूल, काला बकरा (जालंधर) में लगवाया।
इस शिविर में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता अभियान में यहाँ अपना योगदान डाला वहीं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देते हुए पौधारोपण भी किया ।
स्कूल के प्राचार्य श्री जतिंदर कुमार, लैक:इंकलाब राय, लैक: अमरीक सिंह और स्कूल स्टाफ ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कवलजीत कौर जी, प्रो. कमलेश रानी (प्रमुख एन एस एस विभाग), प्रो. राजबीर सिंह जी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रायों का धन्यवाद किया साथ ही समाज सेवी संस्था नेकी की दुकान करतारपुर के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा भी की ।
समाज सेवी संस्था करतारपुर की ओर से विद्यार्थियों को रिफरैशमैंट भी दी गई । अंत में डा.ओंकार सिंह, प्रिंसीपल जतिंदर कुमार, इंकलाब राय, अमरीक सिंह ने प्रो. कमलेश रानी, प्रो. राजबीर सिंह को नेकी की दुकान , करतारपुर की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह और छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।