You are currently viewing सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में , सड़क-हादसे में दो लोगों की हुई मौत

सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में , सड़क-हादसे में दो लोगों की हुई मौत

मान्यवर:-सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ है।

घायल का सोलन अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक सोलन-नैरीपुल सड़क पर पिकअप (एचपी16- 4084) छड़ील जघेड़ (कांगू की जुबड़ी) के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मृतकों की पहचान अनिल (20) राजेश ग्राम रेडी गुसान तहसील राजगढ़ व रिशु (32) पुत्र बलवंत ग्राम टिक्करी राजगढ़ के तौर पर हुई है। जबकि सुनील (20) निवासी ग्राम रेडी गुसान हादसे में घायल हुआ है। राजगढ़ पुलिस हादसे की जांच कर रही है।