मान्यवर:-मेरठ में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर के एल ब्लाॉक में दिनदहाड़े बदमाशों ने फाइनेंसर के ऑफिस में डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़ित ने पुलिस में घटना की तहरीर दी है।
मेरठ में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका ताजा उदाहरण बागपत रोड पर मंगलवार को दिनदहाड़े हुई चार लाख की लूट के रूप में सामने आया। बड़ी घटना के बावजूद शहर की पुलिस नहीं जागी। वारदात को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बदमाशों ने शास्त्रीनगर क्षेत्र में पीवीएस के नजदीक स्थित एक फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लाखों की लूट को अंजाम दे डाला।
शास्त्री नगर एल-ब्लॉक में मंगलवार दिनदहाड़े बदमाशों ने फाइनेंसर के ऑफिस में डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। फाइनेंसर और उनकी अकाउंटेंट को बंधक बनाकर लूटपाट की। जानकारी लगने पर शहर के व्यापारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस के अनुसार चार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
बताया गया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल-ब्लॉक में संजीव गोयल परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने घर में ही फाइनेंसर का ऑफिस खुला हुआ। दोपहर 12:40 बजे हथियारों से लैस चार बदमाश उनके ऑफिस में घुस गए। संजीव और उनकी अकाउंटेंट ऑफिस में काम कर रहे थे।
बताया गया कि बदमाश दोनों को गन प्वाइंट पर लेकर 51,000 रुपये, सोने की अंगूठी और अन्य सामान लूट कर ले गए। सीओ सिविल लाइन और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले कर बदमाशों की तलाश में लग गई है।