You are currently viewing लुधियाना फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन ने वन विभाग और पंजाब मंडी बोर्ड के सहयोग से गांव बिरमी में प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन  किया

लुधियाना फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन ने वन विभाग और पंजाब मंडी बोर्ड के सहयोग से गांव बिरमी में प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया

 

विशाल ढल की लुधियाना से रिपोर्ट

लुधियाना फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन ने वन विभाग और पंजाब मंडी बोर्ड के सहयोग से गांव बिरमी में प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया। चेयरपर्सन राधिका गुप्ता ने बताया कि एफएलओ ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर अपने देश को ”हरित” बनाने का संकल्प लिया है, जिसके तहत उद्देश्य इस साल 7500 पेड़ लगाना है।

राधिका गुप्ता ने सम्मानित अतिथियों आईएफएस संरक्षक, वन विशाल चौहान, डीएफओ हरभजन सिंह और एक्सईएन पंजाब मंडी बोर्ड अमनदीप सिंह का स्वागत किया। इसके साथ ही लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए एफएलओ ने बरसात के मौसम में सड़कों और रास्तों के किनारे वृक्षारोपण के लिए बागवानी विभाग पंजाब के तहत तैयार किए गए ”सीडबॉल” (आम, आंवला, जामुन के बीज) भी बांटे। इस कार्यक्रम का संचालन मोनिका चौधरी और अमन संधू द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।