You are currently viewing शराब ठेके के मैनेजर पर फायरिंग बटाला की घटना  गाड़ी में छिपकर बचाई जान अवैध तस्करी करने वालों ने बरसाईं गोलियां

शराब ठेके के मैनेजर पर फायरिंग बटाला की घटना गाड़ी में छिपकर बचाई जान अवैध तस्करी करने वालों ने बरसाईं गोलियां

मान्यवर पंजाब के बटाला शहर में मंगलवार रात शराब ठेके के मैनेजर पर कुछ युवकों ने फायरिंग की। फायरिंग तब हुई जब मैनेजर इलाके में अवैध शराब की बिक्री को रुकवाने के लिए राउंड पर जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफतीश शुरू करते हुए दो खाली खोल बरामद कर लिए हैं। वहीं पीड़ित मैनेजर के बयान दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना बटाला के धरपुरा एरिया की है। मंगलवार देर रात शराब ठेकों का मैनेजर इलाके में राउंड पर जा रहा था। उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब बिक रही है। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। मैनेजर के अनुसार, उनकी गाड़ी पर तीन फायर हुए। उन्होंने गाड़ी में नीचे झुककर अपनी जान बचाई। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो खोल बरामद कर लिए हैं और गाड़ी पर गोलियों के निशान भी हैं।

नाजायज शराब बेचने से रोकते थे मैनेजर ने पुलिस को जानकारी दी कि इलाके में रहने वाले बलदेव सिंह नामक व्यक्ति ने उन पर गोलियां चलाई हैं। वह अवैध शराब बेचने का काम करता है। कई बार उसे रोका गया है और उस पर कार्रवाई भी की गई है। इसी रंजिश में आकर बलदेव ने उन पर गोलियां चलाई।